Wednesday, September 24

2.5 साल के बच्चे पर मां ने 7 बार किए चाकू से वार, दादा-दादी से दूर रखने की जिद

अशोकनगर. अपने बच्चे को दादा-दादी से दूर रखने की जिद में एक महिला ने अपने ही बच्चे पर सात बार चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया, हैरानी की बात तो यह है कि इसके बाद भी मां का मन नहीं पसीजा, उसने उसे कमरे में बंद कर दिया और कहीं चली गई, ये तो अच्छा हुआ ऐन वक्त पर बच्चे का पिता पहुंच गया अन्यथा बच्चे का क्या होता।

जहां मां को ममता की मूरत कहा जाता है, लेकिन एक मां ने अपने ढाई साल के मासूम से ऐसी क्रूरता की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ढाई साल के बच्चे के शरीर पर मां ने चाकू से सात जगह स्क्रेच कर काटा और फिर कमरे में बंद करके चली गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, साथ ही गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शहर के गौशाला क्षेत्र का है। नरेंद्र पंथी और उसकी पत्नी पायल शर्मा अपने परिवार से अलग किराए से कमरा लेकर रहते हैं। जहां दोपहर करीब दो बजे बंद कमरे से उसके ढाई साल के बच्चे के रोने की आवाज सुन पड़ोसियों ने नरेंद्र पंथी को सूचना दी तो वह मंडी में हम्माली का काम छोड़ घर पहुंचा और गेट खोले तो अंदर ढ़ाई साल का बेटा लड्डू बंद मिला, जिसके शरीर पर सात जगह चाकू से स्क्रेच के निशान थे। तो नरेंद्र पंथी ने कोतवाली में बच्चे को ले जाकर पत्नी पायल शर्मा के खिलाफ शिकायत की और कहा कि उसकी पत्नी ने बच्चे के साथ यह कू्ररता की है। पुलिस ने पायल शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दादा-दादी के पास बच्चे को छोडऩे का था विवाद
नरेंद्र पंथी की चार साल पहले पायल शर्मा से शादी हुई थी। नरेंद्र मंडी में हम्माली करता है और उसकी पत्नी भी शहर में काम करने जाती है। नरेंद्र पंथी ने बताया कि दोनों काम पर जाने से वह बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़ जाता था, लेकिन पत्नी नाराज रहती थी कि बच्चे को दादा-दादी के पास नहीं छोडऩे देगी। जब वह काम पर गया तो दोपहर में पत्नी ने बच्चे के साथ यह क्रूरता की और कमरे में बंद करके चली गई।
पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ धारा 342, 324 व किशोर अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और पत्नी को भी पकड़ लिया है। बच्चे को बाल कल्याण समिति में पेश किया और मेडीकल भी कराया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
-शहनाज बानो, एसआई कोतवाली