हरदा. पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या विवाद हुआ कि एक ही कमरें में मां-बेटी को जहर खाना पड़ा और पति को फांसी लगाकर आत्महत्या करना पड़ी, ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है, जब से उन्हें पता चला कि पति-पत्नी की मौत हो चुकी है और बेटी जिदंगी और मौत की जंग लड़ रही है।
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में स्थित रहटगांव थाना क्षेत्र में पति दिलीप गौर (37) और पत्नी कांती गौर (33) की मौत हो चुकी है, जबकि 11 साल की बेटी शिवानी जिदंगी और मौत की जंग लड़ रही है। बताया जा रहा है कि तीनों रविवार रात को किसी रिश्तेदार के यहां शादी से लौटे थे, इसके बाद रात में ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस विवाद में पति-पत्नी की मौत हो चुकी है, जिनके शव रहटगांव से जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए ले जाए जा रहे हैं, वहीं बेटी शिवानी को गंभीर अवस्था होने के कारण इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच की बताई जा रही है।
लोगों का कहना है कि प्रारंभिक रूप से विवाद का कारण पता नहीं चला है, लेकिन तीनों किसी रिश्तेदार के यहां से शादी ब्याह से होकर आए थे, इसके बाद तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसमें पहले पत्नी और बेटी द्वारा जहर खाने पर पति ने घबराहट या डर के कारण खुद भी फांसी लगा ली, बताया जा रहा है कि ये पूरा घटनाक्रम एक ही कमरे में हुआ है। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया, वहीं बेटी का इलाज हरदा जिला अस्पताल में चल रहा है, इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, घर के बाहर लोग एकत्रित हो गए हैं और क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बन गया है।