इस समय हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख का महीना चल रहा है। वैशाख भीषण गर्मी के मशहूर है। लेकिन बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश से लोगों को वैशाख के महीने में सावन सा आनंद मिल रहा है। राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों के कई हिस्सों में बीते दिनों बारिश हुई। कई जगहों पर इतनी तेज बारिश हुई कि सडकों पर जलजमाव तक हो गया। अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें फिर से बारिश के आसार जताए गए हैं। मई के महीने में हो रही बारिश के कारण हीटवेब जैसी कंडीशन नहीं है। आइए जानते हैं अगले पांच दिनों तक मौसम का हाल कैसा रह सकता है-
बारिश की आशंका, आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी देश भर में आने वाले एक हफ्ते तक बारिश होती रहेगी। आज बुधवार 3 मई को भी देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (3 मई) को दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार में तेज बारिश के आसार है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है
मौसम विभाग के अनुसार आज (3 मई) दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। IMD की मानें तो बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा।
यूपी में बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। पिछले तीन दिन से पूरे उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। विभाग ने बुधवार को राज्य के 49 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow) जारी किया है।
राजस्थान के इन जिलों में बारिश और तेज हवा की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम राजस्थान क्षेत्र में 4 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर जिलों के आस पास इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में बर्फबारी से चारधाम यात्रा में आ रही मुश्किलें
इसके अलावा उत्तराखंड में आज बर्फबारी का अनुमान है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रया चमोली, बानेबर और पिजनों के 3200 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार है। उत्तराखंड में बर्फबारी की वजह से चारधाम यात्रा करने आये श्रद्धालुओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
देश के इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग भोपाल केन्द्र के मुताबिक जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में आज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते देश भर में बेमौसम बारिश हो रही है।