भिंड. एमपी के भिंड में भीषण हादसा हुआ। यहां एक कार बेकाबू हो गई और तालाब में जा गिरी। कार में सवार तीन लोग पानी में डूब गए। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक लापता हो गया। एक अन्य सवार को बचा लिया गया है। देर रात हुए हादसे के बाद मौके पर क्रेन बुलाई गई जिससे कार को निकाला गया।
शहर के गौरी तालाब में देर रात एक कार डूब गई। कार में सवार तीन लोग भी तालाब में डूब गए। बताया जा रहा है कि चालक के नशे में होने के कारण यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ़्तार बहुत तेज थी जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। रफ़्तार में आई कार सीधे तालाब में गिर गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गई। तुरंत रेस्क्यू आपरेशन प्रारंभ किया गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने लोगों की मदद से कार सवार दो लोगों को बाहर निकाल लिया जिसमें से एक की मौत हो गई थी। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि यह कार जेल रोड से होते हुए यहां आई और कुछ देर के लिए रुकी भी। अचानक रफ़्तार से कार आगे बढ़ी और तालाब में जाकर डूब गई। यहां से गुजर रहे कुछ लोगोें ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचित किया। कार हादसे का नजारा भी सीसीटीवी में कैद हुआ है। सूचना मिलने पर डीएसपी पूनम थापा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।