Sunday, November 9

आज रात 9 बजे बंद हो जाएगा पोर्टल, जल्दी भरें लाड़ली बहना के फार्म

सीहोर. लाड़ली बहना योजना के तहत फार्म भरने की अंतिम तिथि आज 30 अप्रैल है, अगर आपने अभी तक फार्म नहीं भरा है, तो जल्दी करें, क्योंकि आज रात 9 बजे से पोर्टल बंद हो जाएगा, इसके बाद आप लाड़ली बहना योजना का फार्म चाह कर भी नहीं भर पाएंगे।

आपको बतादें कि वैसे तो हर जिले में लगभग सभी लाड़ली बहनाओं ने फार्म भर दिए हैं, लेकिन अगर कोई इस योजना के तहत फार्म भरना चाहती है, तो आज फार्म भरने की अंतिम तिथि है, आज रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी फार्म भरा जाएगा, आप इसके लिए अपनी समीपस्थ आंगनवाड़ी या लाड़ली बहना के शिविर में पहुंचकर सम्पर्क कर सकती हैं। ये फार्म पूरी तरह नि:शुल्क भरा जा रहा है, किसी से एक रुपया भी नहीं लिया जा रहा है, अगर कोई आपसे पैसे की मांग करता है तो आप उसके खिलाफ 181 पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना में आवेदन फार्म भरने में जिले ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है। अंतिम तारीख के एक दिन पहले तक लक्ष्य से 48 हजार 720 अधिक महिलाओं ने फॉर्म भरा है। अब रविवार वंचित महिलाओं के पास फार्म भरने आखिरी है। यदि कोई महिला रह गई तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने बताया कि जिले में योजना में एक लाख 84 हजार 200 महिलाओं के फार्म भरने का लक्ष्य था। फार्म भरने के लिए शुरूआत से ही हर दिन 542 ग्राम पंचायत व नगरीय क्षेत्र के 158 वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को जागरूक किया गया। शनिवार तक दो लाख 30 हजार 920 महिलाओं ने आवेदन फार्म भरा है।

एक मई को अंतिम सूची प्रकाशन
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए महीना मिलेगा। योजना का लाभ 23 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को मिलेगा, जिनकी आय 2 लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 30 अप्रेल आवेदन करने की अंतिम है। एक मई को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा और 15 मई दावे, आपत्ति की आखिरी तिथि रहेगी। 30 मई को दावे आपत्ति का निराकरण और 10 जून से लाभ शुरू हो जाएगा।