इंदौर. मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। शहर के बीचों बीच स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से भयंकर धुआं उठने लगा, जिसे देखकर सडक़ पर चल रहे वाहन चालक भी हैरान रह गए, जानकारी मिलने पर दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचने लगी, फिर भी आग भीषण होने और दूसरी पर लगने के कारण आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के मालगंज चौराहे पर स्थित एचडीबी बैंक स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, ये घटना गुरुवार देर रात करीब 10.30 बजे बाद हुई, इस समय बैंक के सभी कर्मचारी घर लौट चुके थे, भीषण आग के कारण निकल रहा धुआं बाहर सडक़ पर निकल रहे लोगों को नजर आने लगा तो उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ा एक के बाद एक मौके पर पहुंची और देर रात ही भीषण आग पर काबु पा लिया गया, प्रारंभिक जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, फिलहाल कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में भी जांच के बाद खुलासा करने की बात कही है, वैसे इस भीषण आग के कारण आसपास स्थित ऑफिस और दुकानदार भी टेंशन में आ गए थे कि कहीं हमारे ऑफिस या दुकान भी इस आग की चपेट में न आ जाएं। लेकिन किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।