Tuesday, September 23

गाजेबाजों से गूंजा बसस्टैंड परिसर, 10 विवाह एवं 4 निकाह हुए

विदिशा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजनांतर्गत नगरपालिका ने बस स्टैंड परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया। इस दौरान 10 जोड़ों का विवाह व 4 जोड़ों का निकाह हुआ है। कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल गाजेबाजों से गूंजता रहा। कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित अन्य अतिथि पहुंंचे और दांपत्य जीवन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। सुबह से आयोजन स्थल बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में विवाह के लिए पूर्व से तय जोड़े एवं उनके परिजनों का आना शुरू हो गया था। परिसर में गाजेबाजे बजते रहे और परिजन नृत्य करते रहे। इधर विवाह व निकाह की तैयारियां चलती रही। दोपहर 12 बजे से विवाह और निकाह की रस्में शुरू हुई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी इंजीनियर अशोक राय ने बताया कि आयोजन स्थल पर पंडित व काजी मौलवी की व्यवस्था की गई थी। दोपहर 2.30 बजे वरमाला का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा नेता, परिषद के पदाधिकारी, पार्षद आदि पहुंचे और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। वहीं 3.30 बजे विदाई का कार्यक्रम हुआ।

यह दिए उपहार

इस दौरान वैवाहिक बंधन में बंधे जोड़ों को शासन की ओर से पलंग, बर्तन, आभूषण, पंखा, घड़ी, सिलाई मशीन, आलमारी आदि अन्य सामान दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़े को 38 हजार रुपए का सामान एवं 11 हजार की राशि खाते में डाली गई। वहीं विवाह आयोजन के लिए आए रिश्तेदारों के भोजन पानी की व्यवस्था भी नपा द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष टंडन सहित नपा उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति, भाजपा नेता अरविंद श्रीवास्तव, पंकज पांडे, प्रभारी सीएमओ नेहा तंवर, केके आचार्य व अन्य नपा कर्मचारी मौजूद रहे।