Wednesday, September 24

पटना: राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, Land For Job Scam में पूर्व CM से कर रही पूछताछ

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा है। पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में जांच के लिए पहुंची। सीबीआई की छापेमारी के दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद है। थोड़ी देर पहले छापेमारी शुरू की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई के 12 अधिकारी पहुंचे हैं। जो उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बताते चले कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने (Land For Job Scam) के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।