Monday, November 10

दिल्ली में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक आज, चीन को घेरने की होगी कोशिश

राजधानी दिल्ली में आज भारत के नेतृत्व में ‘क्वाड’ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा बैठक में भाग लेंगे। जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी इस बैठक में शामिल होने के लिए खास तौर पर भारत आ रहे हैं। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस दौरान चीन को घेरने की कोशिश की जाएगी। इस बैठक में मंत्रियों के लिए सितंबर 2022 में न्यूयॉर्क में उनकी पिछली बैठक में हुई बातचीत को जारी रखा जाएगा। क्वाड में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।