भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में फिर से मौसम बदलने लगा है। दिन में खिल रही तीखी धूप की चुभन बयां कर रही है कि अब ठंड का असर कमजोर हो रहा है। शहर में पिछले तीन चार दिनों से तीखी धूप खिल रही है इसके कारण दिन में ठंड से राहत मिली है, साथ ही धूप की चुभन से हल्की गर्माहट का अहसास होने लगा है। शहर में तकरीबन 3 महीने बाद अधिकतम तापमान 31 डिग्री के पार चला गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक था। इसके पहले 10 नवम्बर को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया था।
सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम शुष्क रहा और दिन भर हवा का रुख बदलता रहा। सुबह जहां हवा पूर्वी थी, वहीं 11 बजे के आसपास दक्षिणी हो गई, दोपहर 2:30 बजे दक्षिणी पश्चिमी तो शाम को 5:30 बजे के बाद उत्तर पश्चिमी हवा चली। इसके चलते शहर के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई।
अभी तीन चार दिन शुष्क ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि कि अगले तीन चार दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मंगलवार-बुधवार से एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, लेकिन इसका खास असर रहने की संभावना है, इसलिए तापमान में मामूली उतार चढ़ाव का दौर चलता रहेगा। आगे अगर कोई सिस्टम आता है तो जरूर तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, इस माह तापमान में इसी तरह उतार चढ़ाव चलता रहेगा। वहीं फरवरी के आखिरी तक तेज धूप होने लगेगा। मार्च में लू चलने के संकेत भी मिलने लगे हैं।
सर्दी का असर कम, दिन में तेज धूप से तापमान पहुंचा 30 डिग्री से ऊपर
ग्वालियर शहर में भी फरवरी महीना शुरू होने के बाद से लगातार तापमान बढ़ रहा है। दिन में तेज धूप निकलने से अब सिर्फ सुबह और रात में सर्दी लग रही है। दिन में सर्दी से राहत है। सोमवार को सुबह से ही निकली तेज धूप से हल्की गर्माहट महसूस की गई। इससे अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री पर पहुंच गया। सुबह के समय हल्की सी हवाएं भी चलीं, लेकिन इससे कोई खास अंतर नहीं आया। वहीं रात का तापमान दो दिन से 10 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है। सोमवार को न्यूनतम 10.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को दिन और रात का तापमान अभी दो-तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। उसके बाद तापमान में कुछ कमी आएगी।
दिन का तापमान 1.2 और रात का .7 डिग्री बढ़ा
मौसम में लगातार आ रहे बदलाव के चलते अब दिन और रात का तापमान बढऩे लगा है। इससे दिन का तापमान 1.2 और रात का तापमान .7 डिग्री तक बढ़ा है। वहीं रविवार को दिन का तापमान 29.3 और रात का 10.1 डिग्री था।
कहा सबसे कम रहा पारा
प्रदेश में सबसे कम पारा पचमढ़ी 6.6, में दर्ज किया गया फिर मलाजखंड में 7.3, रीवा में 8.6, बैतूल-रायसेन में 8.8, उमरिया में 8.9, मंडला में 9, छिंदवाड़ा में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिन के तापमान में काफी उछाल देखने को मिला है.