तुर्की और सीरिया में सोमवार को शक्तिशाली भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 आंकी गई है। भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की और सीरिया में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों में अब तक भूकंप से 100 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। तुर्की और सीरिया दोनों देशों में कई जगहों पर इमारतें गिर गईं।
7.8 तीव्रता का भूकंप
दक्षिणी तुर्किए में आज आए शक्तिशाली भूंकप ने तबाही मचा दी है। तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूंकप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की 7.8 तीव्रता मापी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया है। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी।
ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें और अपार्टमेंट
तुर्किए में शक्तिशाली भूंकप की रिएक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता मापी गई। बीएनओ न्यूज के मुताबिक यहां कई अपार्टमेंट और इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई हैं। भारी जान माल का नुकसान भी बताया जा रहा है। हालांकि, अभी मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं।
बड़े पैमाने पर जानमाल की जानमाल का नुकसान
यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। ये इलाक़ा ग़जिएनटेप के पास है। इसकी आबादी क़रीब 20 लाख है जिसमें पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं। आशंका जताई जा रही है कि भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुक़सान हो सकता है।
15 लोगों की मौत, दर्जनों इमारतें तबाह
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अब तक 15 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। तुर्की के ओस्मानिया में 34 इमारतें तबाह हो गईं। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट पर प्राकृतिक आपदा पर दुख जताते हुए कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है। भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे। इसके साथ ही इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।
तुर्किए में हाई अलर्ट जारी
बीएनओ न्यूज के मुताबिक तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है।