Thursday, September 25

3 फरवरी को सीएम शिवराज का मेगा शो, जानिये कहां होगी वाहन पार्किंग

विदिशा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में 3 फरवरी को मेगा शो आयोजित होने जा रहा है, इस आयोजन में प्रदेशभर से भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं सहित लाखों की संख्या में आमजन पहुंचेंगे, इस प्रदेशस्तरीय आयोजन पर हर किसी की निगाह टिकी है, क्योंकि सभी को संभावना है कि सीएम शिवराज इस आयोजन में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। क्योंकि वे पिछले कुछ दिनों से जहां भी जा रहे हैं, वहां कोई न कोई घोषणा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तीन फरवरी को विदिशा में बड़ा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को विदिशा में संबोधित करेंगे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए विभन्न जिलों से हजारों वाहन विदिशा आएंगे। उनकी पार्किंग और आने-जाने के मार्ग को देखते हुए पुलिस ने अपना प्लान जारी किया है। इस दौरान कई रास्तों से यातायात डायवर्ट रहेगा।

कार्यक्रम स्थल पहुंच मार्ग व्यवस्था
-राजगढ़, कुरवाई, सिरोंज, नटेरन, करारिया की ओर से आने वाले वाहन विवेकानंद चौराहा से अग्रवाल एकेडमी होते हुए बायपास से पार्किंग स्थल पर पहुंचेंगे।

-भोपाल, रायसेन होते हुए कार्यक्रम स्थल आने वाले सभी वाहन अग्रवाल एकेडमी बायपास से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
-सागर की ओर से आने वाले सभी वाहन मिर्जापुर से कार्यक्रम स्थल की पार्किंग में पहुंचेंगे।
-शहर के अंदर से आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहन विवेकानंद चौराहा, दुर्गानगर चौराहा, पीतलमिल चौराहा होते हुए वीआइपी मूवमेंट से एक घंटे पहले पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

रूट डायवर्सन व्यवस्था
-भोपाल की ओर से सागर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन सुबह आठ बजे से सूखी सेवनियां से रायसेन व सलामतपुर तिराहे से गैरतगंज होते हुए सागर जाएंगे।
-सागर से भोपाल की ओर जाने वो सभी भारी वाहन राहतगढ़ से गैरतगंज होते हुए भोपाल जाएंगे।
-अशोकनगर व गुना की ओर से भोपाल जाने वाले सभी भारी वाहन ढोलखेड़ी होते हुए बैरसिया की ओर से भोपाल जाएंगे।
-अशोकनगर व गुना की ओर से सागर जाने वाले सभी भारी वाहन अग्रवाल एकेडमी बायपास से होते हुए सलामतपुर तिराहा से रायसेन, गैरतगंज होते हुए सागर जाएंगे।
-शहर के अंदर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले सभी प्रकार के वाहन वीआइपी मूवमेंट से एक घंटे
पहले दुर्गानगर चौराहे से आशीष मंगल वाटिका की होते हुए मिर्जापुर के कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

कहां-कहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग…
पुलिस प्रशासन और यातायात पुलिस ने सभी बसों, जीप, कार और दो पहिया वाहनों की कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग के लिए पहले आओ-पहले पाओ की तरकीब अपनाई है।
1. सौराई रोड कार पार्किंग
2. सौराई रोड कार पार्किंग
3. पेट्रोल पम्प कार पार्किंग
कार्यक्रम स्थल के पास ये तीनों पार्किंग हैं, इनमें सभी प्रकार के चार पहिया वाहन जो पीतलमिल की ओर से कार्यक्रम स्थल की ओर आएंगे वे इन पार्किंग स्थल पर पार्क किए जा सकेंगे। यह खास ध्यान देना होगा कि यह पार्किंग वीआईपी मूवमेंट से एक घंटे पहले बंद कर दी जाएगी।
स्वराज बस पार्किंग- भोपाल, रायसेन होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी बसें अशोक वाटिका बायपास मार्ग से यहां पार्क की जाएंगी।
स्वराज कार पार्किंग- भोपाल, रायसेन से आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन और सागर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन मिर्जापुर से होते हुए स्वराज कार पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
अशोक वाटिका बस पार्किंग- भोपाल, रायसेन होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आने वाली सभी बसें अशोक वाटिका बायपास मार्ग से अशोक वाटिका बस पार्किंग में पार्क होगीं।