पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार यानी आज कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में शंख भी बजाया। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नेताजी के परिवार के सदस्य – सुगाता बोस, सुमनात्रा बोस और चंद्र कुमार बोस भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बताया कि वह कोलकाता बुक फेयर 2023 में पचास स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में एक किताब का अनावरण करेंगी। उन्होंने कहा कि “ऐसे कई स्वतंत्रता सेनानी हैं जिन्हें हम याद नहीं करते। ऐसे कई अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। कोलकाता पुस्तक मेले के इस साल के संस्करण के दौरान मैं ऐसे पचास स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में एक किताब का अनावरण करूंगी।”
इसके साथ ही केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “कई लोग हैं जो एजेंसियों के डर से भाग जाते हैं, हम नहीं। जो कुछ कर सकते हो करो और हमारा सब कुछ ले लो लेकिन देश को मत बेचो। एजेंसियां हमारे पीछे लगा दो लेकिन देश को एक रहने दो। संविधान का उल्लंघन करने का मतलब लोगों के अधिकारों का उल्लंघन करना है।”
बंगाल को किया जा रहा बदनाम: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “बंगाल को बदनाम किया जा रहा है और जांच एजेंसियों के नाम से डराया जा रहा है। लेकिन मुझे कोई नहीं डरा सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि “बंगाल में 50 से अधिक सेंट्रल टीम भेजी गयी हैं, उत्तर प्रदेश में कितनी टीमें भेजी गईं हैं? आप बहुत से लोगों को बहुत लंबे समय तक मूर्ख नहीं बना सकते है। बंगाल आने वाले दिनों में देश का मार्गदर्शन करेगा। इस मैदान से लड़ाई शुरू होगी। अगर आप नेताजी का सम्मान करना चाहते हैं, तो आपको बंगाली का सम्मान करना होगा।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “बंगाल को बदनाम किया जा रहा है और जांच एजेंसियों के नाम से डराया जा रहा है। लेकिन मुझे कोई नहीं डरा सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि “बंगाल में 50 से अधिक सेंट्रल टीम भेजी गयी हैं, उत्तर प्रदेश में कितनी टीमें भेजी गईं हैं? आप बहुत से लोगों को बहुत लंबे समय तक मूर्ख नहीं बना सकते है। बंगाल आने वाले दिनों में देश का मार्गदर्शन करेगा। इस मैदान से लड़ाई शुरू होगी। अगर आप नेताजी का सम्मान करना चाहते हैं, तो आपको बंगाली का सम्मान करना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं। उन्हें औपनिवेशिक शासन के प्रति उनके उग्र प्रतिरोध के लिए याद किया जाएगा। उनके विचारों से गहराई से प्रभावित होकर हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं। उन्हें औपनिवेशिक शासन के प्रति उनके उग्र प्रतिरोध के लिए याद किया जाएगा। उनके विचारों से गहराई से प्रभावित होकर हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।”