Friday, September 26

सावधान: 23 साल में सबसे सर्द रहीं रात, तापमान 2.2 डिग्री, 18 किमी की रफ्तार से चल रही सर्द हवा

भोपाल। शहर में इन दिनों सर्दी का दौर चल रहा है। दिन में धूप भी खिल रही है, इसके बावजूद भी लोगों को तीखी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि अधिकतम 16 से 18 किमी की रफ्तार से हवा चल रही है। रात के साथ-साथ दिन में भी लोग सर्दी से परेशान हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से तापमान में भी खास परिवर्तन नहीं हो रहा है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बने हुए हैं। हालांकि मंगलवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई लेकिन सर्दी कम नहीं हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.3 और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 20.9 और न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया था।