Friday, September 26

‘विकास यात्रा’ के बहाने मैदान में उतरेगी शिवराज सरकार, हर विधानसभा को कवर करने की तैयारी

भोपाल। मिशन 2023 की तैयारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सभी मंत्रियों की अहम बैठक बुधवार को सुबह सीएम हाउस में हुई। मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सभी मंत्रियों से कहा कि मंत्रियों के दौरे की योजना को लेकर आज हम बैठक कर रहे हैं। सभी कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रियों से चर्चा कर रूटमैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश भाजपा 2023 में होे वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जनता के बीच जाने के लिए तैयार है। इस यात्रा को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह देखा जा रहा है।