उज्जैन। मध्यप्रदेश में बुधवार से मोबाइल नेटवर्क की 5वीं जेनरेशन (5G) की शुरुआत हो जाएगी है। 5जी इतनी फास्ट है कि यह 4जी नेटवर्क से 100 गुना अधिक तेज है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष रूप से इसके शुभारंभ अवसर पर मौजूद रहेंगे।
महाकाल लोक में स्थित त्रिवेणी संग्रहालय में बुधवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में 5जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर में 3.40 बजे हेलीकाप्टर से पहुंच जाएंगे। सीएम इसके बाद चार धाम मंदिर में आयोजित संत सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।
कई माह से चल रही थी तैयारी
मध्यप्रदेश में उज्जैन ऐसा शहर हैं, जहां सबसे पहले 5जी की शुरुआत होने जा रही है। इसकी तैयारी डेढ़ माह से चल रही थी। निजी टेलीकाम कंपनी के अधिकारी आप्टिकल फाइबर के जरिए 5जी नेटवर्क स्थापित करने में जुटे हुए थे। कंपनी ने महाकाल महालोक में परीक्षण कर कई स्थानों पर पोल लगाए हैं। कई जगह सपोर्ट सिस्टम लगाए हैं। महाकाल लोग में तीन मीटर, छह मीटर और 12 मीटर के पोल भी लगाए गए हैं।
बाकी प्रदेश में थोड़ा इंतजार
बताया जा रहा है कि महाकाल महालोक में बुधवार से शुरू होने वाली इस 5जी सेवा का बाकी जिलों के लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। इसे विस्तार देते हुए उज्जैन के बाकी इलाकों में भी बढ़ाया जाएगा। कई टॉवर लगाए जाएंगे। महाकाल लोग के पास बनाई गई सरफेस पार्किंग को भी 5जी से जोड़ा गया है। तीन माह बाद मध्यप्रदेश के बाकी जिलों में इसे बढ़ाया जाएगा।
100 गुना अधिक स्पीड
इस 5जी सेवा की स्पीड 4जी सेवा से 100 गुना से भी अधिक है। इससे डाउनलोड और अपलोडिंग की स्पीड ज्यादा होगी। स्पीड नहीं मिलने और लोड बढ़ने पर नेटवर्क बंद होने की शिकायत भी लगभग खत्म हो जाएगी। फिलहाल अभी एक एरिया में ज्यादा लोगों के पहुंच जाने से कंजेशन भी बढ़ जाने से फोन सुविधाएं गड़बड़ा जाती थी।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में पहुंचने से एक दिन पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल महालोक का दौरा किया और 5जी नेटवर्क कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री खरगोन से हेलीकाप्टर से 3.40 बजे उज्जैन स्थित हेलीपैड पुलिस लाइन पर लैंड होगे। यह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 6.15 बजे इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।