
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का एक दिसम्बर को नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की इजाजत मिल गई है। आज संगीनों के साए में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आफताब को रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ले जाया गया है।
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट एक दिसम्बर को होगा। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। अब दिल्ली पुलिस को कुछ उम्मीद बंधी है कि, आफताब अब सच उगलेगा। और दिल्ली पुलिस को कुछ मजबूत सुबूत हासिल हो सकेंगे। इसलिए आफताब के नार्को टेस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस काफी उत्साहित है। पहले 5 दिसंबर को नार्को टेस्ट करने की डेट फाइनल हुई थी। इससे पूर्व सोमवार को आफताब पर हुए हमले के बाद आज मंगलवार को दिल्ली पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में ले गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान एफएसएल कार्यालय के बाहर तैनात थे।
सोमवार को पॉलीग्राफ टेस्ट में मांगी सिगरेट
रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों ने आफताब का सोमवार को करीब सात घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट किया। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कहा था कि, उसे सिगरेट पीने की इच्छा हो रही है। उसने एफएसएल विशेषज्ञों से सिगरेट मांगी थी। लेकिन आरोपी को सिगरेट नहीं दी गई। सिगरेट नहीं देने से वह बेचैन सा हो गया था।
पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को भी रहेगा जारी
एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को भी जारी रहेगा। नार्को टेस्ट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
