Tuesday, September 23

US में मध्यावधि चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, कहा- अगले हफ्ते करेंगे बड़ी घोषणा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह एक बहुत बड़ी घोषणा करेंगे। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है।

अमेरिक में आज मध्यावधि चुनाव हो रहे है। लाखों अमेरिकी अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस चुनाव से साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का खाका तैयार होगा। चुनावी मैदान में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और सत्तारूढ़ राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह यानी 15 नवंबर को एक बहुत बड़ी घोषणा करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया। महीनों तक यह संकेत दिया कि वे फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति की दौड़ के लिए तैयार है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 2024 में व्हाइट हाउस की रेस में शामिल है।

15 नवंबर को करेंगे बड़ा ऐलान

अमेरिका में मध्यावधि चुनावों की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण, इतना महत्वपूर्ण कि इसे अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से भी अलग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे मंगलवार 15 नवंबर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने करने जा रहे है।

तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीनेट के उम्मीदवार जेडी वेंस के लिए रैली कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले कल की तैयारी में कोई कमी न आए। ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह बहुत जल्दी इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। मियामी में रविवार रात उन्होंने कहा कि शायद मुझे इसे फिर से करना होगा। उन्होंने कहा ओहियो के महान राज्य में इंतजार करते रहें।

300 उम्मीदवारों का समर्थन

ट्रम्प आगे बढ़ने के लिए उत्सुक रहे हैं। करीब 300 उम्मीदवारों का समर्थन करने के बाद अपेक्षित रिपब्लिकन जीत के साथ-साथ फ्लोरिडा सरकार रॉन डीसेंटिस और अन्य लोगों ने संकेत दिया है कि वे दौड़ेंगे। दरअसल, ट्रम्प की घोषणा की तारीख 15 नवंबर उसी दिन पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस एक पुस्तक का विमोचन करेंगे, जिसे उनके अपने संभावित अभियान रोलआउट के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।