Wednesday, September 24

विजयवाड़ा में पटाखा स्टॉल में लगी आग, 2 की मौत

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के गांधी नगर स्थित जिमखाना मैदान में लगे पटाखा स्टाल में आज सुबह आग लग गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है।

दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही दुकाने पटाखों और सजावट के समानों से सजने लगी है। वहीं इस बीच पटाखों की फैक्ट्री और दुकानों में आग लगने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। यहां विजयवाड़ा के गांधी नगर स्थित जिमखाना ग्राउंड में पटाखा स्टॉल में आज सुबह आग लग गई। देखते ही देखते स्टाल धू-धू कर जलने लगी। पटाखा स्टॉल पर आग लगने की सूचना के बाद मौके पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की टीमें काम पर लग गई हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

इससे पहले एक आग लगने कि घटना आज सुबह विशाखापत्तनम में हुई थी। यहां के विशाल मेगा मार्ट में अचानक भीषण आग लग गई। आग से मार्ट में रखे कपड़े और किराना का सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के प्रयास में दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचीं हैं। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।