देश के नए सीजेआई का फैसला आज हो सकता है। प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने आज सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों को जजेस लाउंज में आमंत्रित किया है। इसमें जस्टिस ललित अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि, आज सीजेआई एक लेटर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को सौंपने वाले हैं, जिसमें उन्हें देश का अगला मुख्या न्यायाधीश बनाए जाने की जानकारी होगी। यह लेटर उन्हें सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों की मौजूदगी में सौंपा जाएगा। इसके अलावा इसी मामले में जस्टिस यूयू ललित कानून मंत्रालय को भी पत्र लिखेंगे और जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश करेंगे।
दे साल सीजेआई रहेंगे चंद्रचूढ़
जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे। ऐसे में उनके नाम की घोषणा के बाद वे दो साल तक देश के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे। उन्हें 2016 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में शपथ ग्रहण के दौरान ही आम तौर पर ये साफ हो जाता है कि, अगला चीफ जस्टिस कौन होगा? इसके साथ ही ये भी स्पष्ट हो जाता है कि, उनका कार्यकाल कितना होगा।
मौजूदा रिकॉर्ड के मुताबिक, देश को 2027 में पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी। जस्टिस बी वी नागरत्ना महज 27 दिनों के लिए देश के सर्वोच्च न्यायालय का नेतृत्व करेंगी। उनके पिता जस्टिस ईएस वेंकटरामैय्या भी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।