केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। गृहमंत्री दौरे के बीच जम्मू-कश्मीर में दो बड़ी घटना सामने आने के बाद सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। गृह मंत्री आज माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवान माता के भवन के रास्ते पर तैनात किए गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह राजौरी में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे। आसपास के इलाकों के जो लोग हैं वो रैली में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली में एक लाख लोग शामिल होंगे। शाह आज पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा देने की घोषणा कर सकते है। गृहमंत्री का यह दौरा राजनीति मामलों में काफी अहम माना जा रहा है। इस साल जम्मू—कश्मीर में चुनाव होने की संभावना है और बीजेपी में अपनी कमर कस ली है।
माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन
गृह मंत्री आज मातारानी वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएंगे। इसको देखते हुए कटरा और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवान माता के भवन के रास्ते पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कटरा शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्पेशल नाके लगाए गए हैं।
राजौरी में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह
अमित शाह आज राजौरी में एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए एलओसी से लेकर शहर तक आने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाए गए हैं। आज राजौरी में ऐतिहासिक रैली होने वाली है। इसमें आसपास के इलाकों के लोग शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब गृहमंत्री राजौरी पुंछ के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि इस रैली में लगभग एक लाख लोग आने की उम्मीद है।
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी
अमित शाह का यह दौरा रणनीतिक मामलों में काफी अहम माना जा रहा है। इस साल जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने की संभावना बेहद कम है इसके बावजूद बीजेपी वहां पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है। अब अगर पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा देने का ऐलान किया तो ये कई मायनों में अहम होगा। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा राजा महाराजा हरि सिंह के जन्म के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश का घोषणा किया था।
एसटी समुदाय के लिए पांच सीट आरक्षित
अमित शाह आज पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा देने का ऐलान कर सकते हैं। पुंछ और राजौरी में बड़ी संख्या में पहाड़ी समुदाय के लोग रहते हैं। एक दिन पहले जम्मू कश्मीर पहुंचे शाह ने गुर्जरों, बकरवालों और युवा राजपूत सभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। पुंछ और राजौरी में अब एसटी समुदाय के लिए पांच सीट आरक्षित हो गई हैं। इनकी संख्या 14 लाख से अधिक है। गृहमंत्री राजौरी से लौटने के बाद जम्मू जाएंगे। यहां पर जम्मू कन्वेंशन सेंटर से कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।