ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार इन कंपनियों ने नवरात्रों के बीच कमर्शियल LPG सिलेंडर के ग्राहकों को राहत भरी खबर दी है। आज यानी 1 अक्टूबर 2022 से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडेन का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,885 रुपये के बजाय 1859 रुपए में मिलेगा।
पिछले 6 महीनों से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडरों के कम हो रही कीमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2354 रुपए पहुंच गई थी,लेकिन उसके बाद से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लगातार इसकी कीमतों में कटौती कर रही हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती से आम लोगों को सीधे तो लाभ नहीं होगा, लेकिन बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। हालांकि अन्य वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे बाहर का खाना-पीना सस्ता होने की कम ही उम्मीद है।
14.2 किलो के घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम ग्राहकों को इस कटौती से सीधे लाभ नहीं मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत 1090 रुपए हैं, जो आखिरी बार जुलाई महीने में बदली थी।
दुनिया भर में प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दिन शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर इसकी कीमतों में 40% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण देश में CNG और PNG गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।