भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ब्लैकमेलिंग और इंदौर में मासूम की हत्या के बाद शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुला ली। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बोले- अपराधियों को ऐसा कठोरतम दंड दिया जाए, जिससे बाकी लोगों में भी भय व्याप्त हो। सीएम ने पुलिस-प्रशासन को ब्लैकमेलिंग की घटना को गंभीरता से लेने कहा।
जघन्य प्रकरण को चिंहित अपराध में लेकर जल्द सुनवाई करें
इंदौर में सात साल की बच्ची के साथ जघन्य अपराध पर सीएम ने इसे चिह्नित अपराध में लेकर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बोले- अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। यहां शुक्रवार को सात साल की मासूम को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
बैठक में इंदौर के अधिकारी भी वर्चुअली शामिल हुए थे। अधिकारियों ने सीएम को बताया कि आरोपी को तत्काल पकड़ लिया गया था। सीएम ने इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में अधिक सजग रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।