Tuesday, September 23

मॉडल पब्लिक स्कूल में हुआ आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन 


स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेक स्कूल में आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे कक्षा – ४ से कक्षा – ९ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया !
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न तरह के मॉडल और क्राफ्ट से सुन्दर सुन्दर कला कृतियाँ बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन करना था , जैसे – पानी बचाओ , पर्यावरण , फूल , पेड़ – पौधे , मॉडल , आदि !

इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत ही सुन्दर – सुन्दर मोडल बनाये और क्राफ्ट कार्य किया और उनका प्रदर्शन किया !
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति रूचि जाग्रत करना और उनमे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना था, इस अवसर संस्था संचालक प्राचार्य छात्र छात्राये एवं शिक्षक उपस्थित थे