स्थानीय बेलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेक स्कूल में आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे कक्षा – ४ से कक्षा – ९ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया !
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न तरह के मॉडल और क्राफ्ट से सुन्दर सुन्दर कला कृतियाँ बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन करना था , जैसे – पानी बचाओ , पर्यावरण , फूल , पेड़ – पौधे , मॉडल , आदि !
इस अवसर पर बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत ही सुन्दर – सुन्दर मोडल बनाये और क्राफ्ट कार्य किया और उनका प्रदर्शन किया !
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति रूचि जाग्रत करना और उनमे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना था, इस अवसर संस्था संचालक प्राचार्य छात्र छात्राये एवं शिक्षक उपस्थित थे