Friday, October 3

श्रीधाम बरसाना में जन्मी वृषभानु नंदिनी, पंचामृत महाभिषेक देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

समूचे बृज मंडल के प्रमुख तीर्थ स्थल कहे जाने वाले बरसाना में रविवार को राधाष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर में समाज गायन शुरू होने के साथ ही मंदिर के पट खोले गए। लाडली जी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राधा रानी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। राधा रानी के जन्मोत्सव के बाद गोस्वामियों ने विधि विधान से पंचामृत से महाभिषेक किया गया। इस मौके पर नंदगांव और बरसाना में बधाई गीत भी गाए गए।

भगवान श्रीकृष्ण की प्रिया राधा की जन्मस्थली बरसाना में रविवार को राधाष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। राधाष्टमी के पर्व पर बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया। ब्रज मंडल में राधाष्टमी का अपना अलग ही विशेष महत्व है। लाडली के जन्मोत्सव की धूम बरसाना के प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर में ही नहीं, बल्कि बृज में चहु ओर देखने को मिली। अपनी आराध्य राधा रानी के दर्शनों के लिए सुबह तड़के से लोगा उमड़ पड़े। तड़के पंचामृत अभिषेक के बाद राधा रानी का जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

दुल्हन की तरह सजा लाडली जी का मंदिर

राधाष्टमी पर लाडली जी के मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया। रंग-बिरंगी लाइट श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। वहीं राधा रानी की भक्ति में बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी जमकर झूम रहे थे। इससे पूरा वातावरण राधामय हो गया है। हर कोई लाडली जी के दर्शन सबसे पहले पाना चाहता था और अपने जीवन को धन्य बनाना चाहता था।

सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध

बता दें कि जिला प्रशासन ने राधाष्टमी पर्व को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे थे। बरसाना को तीन जोन और सात सेक्टर में बांटकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। भारी संख्या में पुलिस की तैनाती के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दर्जनभर से अधिक बैरिकेडिंग की गई।