Thursday, October 2

कंपनी ने जॉब से निकाला तो एक साथ 7 कर्मचारियों ने खा लिया जहर, सभी की हालत गंभीर

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में गुरुवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। शहर की एक निजी कंपनी के 7 कर्मचारियों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। जहर खाने वाले सातों कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी का एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, कमर्चारियों ने इसलिए जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है क्योंकि, कंपनी ने सभी को अचानक नौकरी से निकाल दिया था। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि, शहर के परदेसी पुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले राजकुमार ब्रिज के पास अजमेरा वायर कंपनी है। कंपनी ने एक साथ 7 कर्मचारियों नौकरी से निकला दिया था। इसके कारण एक साथ जमनाधार विश्वकर्मा, दीपक सिंह, राजेश मेमियोरिया, देवीलाल करेडिया, रवि करेड़िया, जितेंद्र धमनिया और शेखर वर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। आनन-फानन में कर्मचारियों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं, कर्मचारियों के इलाज में जुटे डॉक्टरों का कहना है कि, जहर खाने वाले सभी कर्मचारियों की हालत फिलहाल नाजुक है। परदेशीपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।