Thursday, October 2

56 ट्रेनें निरस्त, नागपुर, छत्तीसगढ़, पुणे, यूपी, कोलकाता तक के रूट बदले

भोपाल। भोपाल से नागपुर और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी पहले ही बढ़ी हुई थी, रेलवे ने अब जबलपुर मंडल के कटनी बीना सेक्शन पर चलने वाली अनेक रेलगाड़ियों को निरस्त और डायवर्ट कर दिया है। जिन यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन इन ट्रेनों में करवाया था वह अब पैसा वापस लेने के लिए परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ऐसे यात्रियों की भीड़ देखी गई जो अपने टिकट का रिफंड लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं बीते दिन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने फिर 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। राजनांदगांव और कलमना रेलवे स्टेशन के बीच ऑटो सिग्नलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग करने का हवाला देकर एक्सप्रेस और पैसेंजर 58 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। सभी ट्रेनें6 सितंबर तक रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें पहले ही निरस्त हैं

– ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 30 अगस्त से पांच सितंबर तक।

-ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 30 अगस्त से तीन सितंबर तक।

– ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, एक से तीन सितंबर तक।

-20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 4 से 6 सितंबर तक।

– ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 30 अगस्त से पांच सितंबर तक।

भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, तीन से आठ सितंबर तक।

निरस्त होने वाली रेलगाड़ियां

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 2 और 03 सितंबर तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 3 और 4 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 2 और 3 सितंबर को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से 3 सितंबर तक तथा 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 से 04 सितंबर तक निरस्त रहेगी।