Wednesday, October 1

इन दस ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं

भोपाल। रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन समेत मंडल के स्टेशनों से गुजरने वाली 10 ट्रेनों में अगले एक माह तक अतिरिक्त कोच लगे रहेंगे। इसका फायदा यात्रियों को होगा। उन्हें कन्फर्म बर्थ मिल सकेंगी। अभी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव है। कुछ ट्रेनों में तो वेटिंग के टिकट तक नहीं मिल रहे हैं। इन 10 ट्रेनों में रेलवे ने रक्षा बंधन के पूर्व अतिरिक्त कोच लगाए थे।

इन ट्रेनों में मिलेगी क्लीयर बर्थ :
– ट्रेन 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, एक से 30 सितंबर
– ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, तीन सितंबर से दो अक्टूबर तक
– ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, पांच से 27 ङ्क्षसतबर
– ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, एक वाताननुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ सितंबर से एक अक्टूबर तक

– ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक से 29 सितंबर
– ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, एक वाताननुकूलित तृतीय श्रेणी, चार सितंबर से दो अक्टूबर तक
– ट्रेन 18207 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, पांच से 26 सितंबर तक
– ट्रेन 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, छह से 27 सितंबर
– ट्रेन 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, चार से 25 सितंबर तक
– ट्रेन 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, एक स्लीपर श्रेणी, पांच से 26 सितंबर तक

सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट: भोपाल होकर जबलपुर से वेरावल तक चलेगी सोमनाथ एक्सप्रेस
इधर, पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य किए जाने के चलते कुछ गाडिय़ों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 11464/11463 एवं 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ- जबलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 31 अगस्त से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा 02 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं। ये गाडिय़ाँ वेरावल-सोमनाथ के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगीं। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से 01 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 03 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी। ये दोनों सोमनाथ-वेरावल के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली गरीब रथ रद्द-
भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। मानक नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉङ्क्षकग कार्य के चलते गरीबरथ एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। गरीबरथ 29 अगस्त को निरस्त रहेगी।

रीवा-उदयपुर एक्सप्रेस दिसंबर तक चलेगी-
रीवा स्टेशन से रविवार को प्रस्थान करने वाली गाड़ी 02181 रीवा- उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर तथा उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 26 दिसंबर तक किया गया है।