Wednesday, October 1

पुलिस ने खाली कराया पूरा इलाका, ट्विन टावर के सभी रास्ते बंद, ब्लास्ट के बाद घरों में भी लगाना होगा डबल मास्क

नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित ट्विन टावर आज जमींदोज हो जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज दोपहर ठीक 2.30 बजे बटन दबाते ही महज 9 सेकंड में टावर ताश के पत्तों की तरह मलबे का रूप ले लेंगे। देश में पहली बार 103 और 97 मीटर ऊंचाई वाली इमारतों का ध्वस्तीकरण पर सबकी नजर है। नोएडा अथॉरिटी से लेकर नोएडा पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं। ट्विन टावर को गिराने की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने भी आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया है। इसके साथ ही ट्विन टावर आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन राजेश यस ने ध्वस्तीकरण से पहले और उसके बाद के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन राजेश यस ने बताया कि ट्विन टावर के 450 मीटर क्षेत्र को विस्फोट जोन बनाया गया है। इसलिए पूरे इलाके को सुबह ही खाली करा दिया गया है। इसके साथ ही मॉनिटरिंग के लिए 7 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। ट्विन टावर आने-वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया। एनडीआरएफ की दो टीम को स्टैंड बॉय पर रखा गया है। ट्विन टावर से 450 मीटर की दूरी पर वैन में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है।

ग्रीन कॉरिडोर की भी व्यवस्थाउन्होंने बताया कि ब्लास्ट के दौरान मैं खुद ब्लास्टर और एडिफिस इंजीनियरिंग के साथ मौजूद रहूंगा। अगर कोई हताहत होता है तो उसे ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे 2.15 बजे बंद हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर ध्वस्तीकरण का नजारा खिड़की से भी देखें तो सावधानी जरूर बरतें और ब्लास्ट के बाद घर में भी डबल मास्क पहनकर रखें।