भोपाल. मध्यप्रदेश में भीषण बारिश से कहीं नहर फूट गई है, कहीं पुल पुलियाओं पर पानी आ गया है, कहीं सड़कें पानी से लबरेस हो गई है, तो कहीं पुल से ही पांच से सात फीट ऊपर पानी बह रहा है, ऐसे में झांसी हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद है, वाहनों की लंबी लाइन दूर-दूर तक नजर आ रहे हैं।
मड़ीखेड़ा डैम के खोले 4 गेट
शिवपुरी एवं सिंध के कैचमेंट में रात को हुई बारिश के चलते रविवार की सुबह मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए। इन गेटों से 720 क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, एवं रविवार की सुबह भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
बीना में हुई रातभर बारिश
रात भर हुई लगातार बारिश, चार इंच बारिश हुई दर्ज, शहर से निकली मोतीचूर नदी उफान पर, नईबस्ती के मकानों तक पहुंचा पानी, देहरी रोड हुआ बंद
टीकमगढ़ -झांसी दिगौड़ा रूट बंद
टीकमगढ़ जिले में हुई बारिश से पुल पुलिया उफान पर आ गए । उस कारण से टीकमगढ़-झांसी और दिगौड़ा लिधौरा का आवागमन प्रभावित हो गया है।
कटनी में पुल से 6 फीट ऊपर बह रहा पानी
जिले के बरही खितौली से उमरिया रोड़ में बगदरी पुल के ऊपर करीब 6 फुट और खितौली से चंदिया मार्ग में कर्चुलिहा के पास उमरार नदी का पानी पुल के ऊपर लगभग 7 फुट पानी होने से आवागमन बन्द है। प्रशासन द्वारा डीआरसी के जवान तैनात किये गए हैं।
हरपुरा की फूटी नहर
टीकमगढ़ जिले में तालाब जोड़ो अभियान की हरपुरा नहर फिर फूट गई, जल संसाधन विभाग ने करीब तीन दिन पहले ही इस नहर की मरम्मत की थी, लेकिन भारी बारिश के चलते आए पानी के बहाव के कारण फिर से नहर फूट गई।
टीकमगढ़
भारी बारिश के चलते पुल-पुलियाओं पर पानी आ जाने से हाईवे रूट बंद हो गया है, ऐसे में झांसी हाईवे पर सुबह 5 बजे से वाहनों का जाम लग गया है, पुल पुलियाओं के दोनों और वाहनों की लाइन लग गई है।