Tuesday, September 30

शहर के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

विदिशा। आडिटोरियम में शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रीति शर्मा ने कहा कि शहर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आज से मेरा हल पल शहर के विकास के लिए रहेगा। नगर विकास के लिए सभी प्रबुद्धजनों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी राय से कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रसिडेंट हेल्प लाइन शुरू करेंगे ताकि लोगों की समस्या का घर बैठे हल की जा सके। इस गरिमामय समारोह में सांसद रमाकांत भार्गव समेत कार्तिकेय चौहान, पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, सहकारिता नेता श्यामसुंदर शर्मा आदि भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन के साथ ही कन्या पूजन हुई और अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत हुआ। इसके बाद नपाध्यक्ष शर्मा सहित उपाध्यक्ष संजय दिवाकीर्ति एवं पार्षदों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एसपी मोनिका शुक्ला, तहसीलदार सरोज अग्निवंशी भी मौजूद रहीं।
सांसद बोले-शहर के समग्र विकास की योजना करें तैयार
समारोह में सांसद भार्गव ने कहा कि परिषद शहर के समग्र विकास की योजना तैयार करे। यह योजना शहर के प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक तैयार की जाए और फिर सभी मुख्यमंत्री से मिलेंगे और कार्य कराएंगे। सांसद ने कहा कि पूर्व परिषद में कितने विकास कार्य हुए एवं 2003 में हमारा विदिशा कैसा था और हमारी सरकार बनने के बाद कितने कार्य आज तक हुए इसका संकलन होना चाहिए और जनता के बीच यह बात पहुंचाई जाना चहिए।

पूर्व के रह गए कार्य कराने की जिम्मेदारी भी नई परिषद की-टंडनवहीं पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने अपने कार्यकाल में सड़कों के चौड़ीकरण सहित अन्य विकास कार्यों को गिनाया वहीं कहा कि बहुत कुछ कार्य छूट गए जिनमें नदी किनारे मार्ग का निर्माण, मुक्तिधाम का विकास, बाल विहार का उन्नयन आदि प्रमुख कार्य हैं जिन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी नई परिषद की है। वहीं पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, कार्तिकेय, आदि ने भी समारोह को संबोधित कर नई परिषद को शुभकामनाएं दीं।
नपाध्यक्ष ने यह किए वादे
-सभी वार्डों में सड़कों की मरम्मत शीघ्र होगी

-स्कूल में विद्यार्थियों के लिए खेल-कूद की व्यवस्था
-नपा कराएगी प्रति वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता

-जल निकासी के नालों का कराया जाएगा काम
-समस्याओं के हल के लिए जारी करेंगे प्रसिडेंट हेल्पलाइन

-प्रबुद्धजनों सें संवाद स्थापित कर तैयार करेंगे रोडमेप
————–

कांग्रेस पार्षदों ने किया समारोह का बहिष्कार
इस शपथ समारोह में कांग्रेस के पार्षद शामिल नहीं रहे। समारोह के वितरित हुए कार्ड में स्थानीय विधायक शशांक भार्गव का नाम न होने से इन पार्षदों में नाराजी थी। कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राजेश नेमा का कहना है कि समारोह के आमंत्रण कार्ड में विधायक का नाम न देकर परिषद के पहले दिन ही राजनीतिक द्वेष भावना सामने आ चुकी है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि सुरेश मोतियानी के मुताबिक विधायक भार्गव जनता के चुने हुए जिम्मेदार प्रतिनिधि है। उनके नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया और विधायक के नाते आमंत्रण कार्ड में स्थान न देने से बदले की भावना रखी जाना सामने आया है। उनका कहना है कि इस संबंध में सीएमओ संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए वहीं प्रशासन ने गलती होना मान कर बात खत्म कर दी। इन िस्थतियों के बीच कांग्रेस पार्षदों ने बैठक कर समारोह में न जाने का निर्णय लिया और शपथ समारोह में कोई शामिल नहीं हुआ।