ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए हुए पहले राउन्ड की वोटिंग में पहले स्थान पर रहे। ऋषि सुनक को 88 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट को 67 वोट और ट्रस लिज़ को 50 वोट मिले हैं। वहीं, वित्त मंत्री नादिम ज़हावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट इस रेस से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब ये है कि ऋषि सुनक, पेनी मॉर्डंट और ट्रस लिज़ ही अब अगले राउन्ड की वोटिंग में हिस्सा ले पाएंगे।
ऋषि सुनक के अलावा इस रेस में एक और भारतीय मूल के संसद सदस्य हैं जिनका नाम अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन है। बता दें कि चुनाव शेड्यूल के तहत, कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की घोषणा 5 सितंबर को की है। पार्टी इस कदम के जरिए अपनी छवि भी सुधारना चाहती है।