भोपाल. नगर सरकार चुनने के लिए प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है, सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, मतदान शुरू होते ही भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी को जीताने की जी तोड़ कोशिश में जुट गए हैं, वे मतदाताओं को इशारों और दबी आवाज में अपनी पार्टी को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, कुछ स्थानों पर ये हालात हैं कि कार्यकर्ताओं मतदाताओं को वाहनों में बिठाकर भी मतदान कराने ला रहे हैं, प्रत्याशियों के समर्थक एक-एक वोट पर निगाह जमाए बैठे हैं।
मध्यप्रदेश के 43 जिलों में बुधवार सुबह से मतदान शुरू हो गया है, महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग हर कोई उत्साह से मतदान करते नजर आ रहे हैं, चूंकि सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर अधिक लाइन नहीं हैं, इसलिए आप भी तुरंत अपने समीपस्थ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करें।
6829 पोलिंग बूथ पर मतदान
प्रदेश में 13 जुलाई को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है, इसमें 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और करीब 169 नगर परिषद हैं। मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से हो रहा है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा, इस प्रकार कुल 6829 पोलिंग बूथ पर मतदान हो रहा है, जिसमें करीब 49 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे।
देवास. कांग्रेस महापौर विनोदिनी व्यास पति रमेश व्यास के साथ माता की टेकरी पहुंचे, उन्होंने माता के दर्शन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
शिवपुरी. कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सांइस कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
दतिया. इंदरगढ़ और भांडेर में मतदान शुरू हुआ।