इटारसी. सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एस-6 कोच के टॉयलेट में पर्ची पर लिखा था… एसी में बम है! जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। रविवार दोपहर इटारसी स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन के सभी यात्रियों को स्टेशन पर उतारकर प्लेटफॉर्म भी खाली करा लिया गया। तीन घंटे तक बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड ने सभी कोचों की जांच की। ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना कर दी गई।
बम की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
जयपुर से सिकंदराबाद जा रही 19713 सिकंदराबाद एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर निर्धारित समय 12.15 बजे की बजाय 12.55 बजे आई थी। ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले ही कंट्रोल से सूचना मिलने पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गई थी। ट्रेन को स्टेशन पर रोककर उसके सभी कोच खाली करा लिए गए। यात्रियों को नए फुट ओवरब्रिज के पास बैठा लिया गया। सुरक्षा के लिहाज से प्लेटफार्म नंबर 2 और 4 पर भी ट्रेनें नहीं ली जा रही थी।
पूरी ट्रेन की जांच, फिर किया रवाना
एसपी गुरकरण सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने पूरी ट्रेन की जांच की। यात्रियों का लगेज भी जांचा। पर्ची पर लिखी सूचना अफवाह निकलने के बाद करीब 4 बजे ट्रेन में यात्रियों बैठाकर रवाना किया गया। अफवाह की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्री ने टीटीइ को दी थी सूचना
सिकंदराबाद एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पहुंची ही थी। इसी दौरान एस-6 कोच के टॉयलेट में उदयपुर के रहने वाली यात्री प्रदीप शर्मा को दो पर्चियां मिलीं। इसमें ट्रेन के एसी कोच में बम होने और परिवार को बचाने के लिए मदद की बात लिखी हुई थी। जिसके बाद यात्री ने पर्ची टीटीइ को दे दिया। टीटीइ ने इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।
इनका कहना है…
ट्रेन के टॉयलेट में पर्ची पर लिखा था एसी में बम है। जिसकी सूचना के बाद इटारसी स्टेशन पर ट्रेन की बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड से जांच कराई गई। पर्ची पर लिखी सूचना अफवाह निकली। जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
-गुरकरन सिंह, एसपी