प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद जहां कुछ दिन मानसून कहीं कहीं अटका रहा वहीं अब ये मानसून प्रदेश में तकरीबन हर शहर पहुंच चुका है। ऐसे में इन दिनों प्रदेश के कई जिलों में कभी धूप तो कभी बारिश की स्थिति का निर्माण हो रहा है।
मौसम के जानकारों का मानना है कि यदि ओडिसा में बना लो-प्रेशर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ता है, तो मध्यप्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्रों में जल्द ही तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। वहीं फिलहाल द्रोणिका के कारण प्रदेश में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।
जबकि राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आने वाले 2 से 4 दिनों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी में शनिवार व रविवार की रात गरजना करते बादलों ने बिजली की चमक के साथ जोरदार बारिश की, जिसके चलते इस दौरान केवल 24 घंटे में 132.4 मिमी (5 इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज की गई, इस सीजन में यह पहली बार इतनी बारिश थी।
अभी बारिश का दौर और चलेगा
मौसम के जानकारों के अनुसार अभी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहेगा। दरअसल मानसून टर्फ सीकर, गुना, जबलपुर होते हुए ओडिशा लो प्रेशर एरिया के आगे तक जा रही है। वहीं भोपाल मानसून टर्फ के दक्षिणी हिस्से में है। नमी भी ज्यादा होने से भोपाल सहित प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश की स्थिति बन रही है।
ये होती है द्रोणिका
बादलों के बीच जब अलग अलग हवा मिलती हैं। ते एक कम दबाव का क्षेत्र बनता है। यहां से निकलने वाली पट्टी को द्रोणिका कहते हैं।
जानें अगले 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान…
मौसम के जानकारों के अनुसार आगामी 7 दिनों तक जहां मध्यप्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना बनी हुई है तो वहीं कुछ दिन इस दौरान धूप भी निकलेगी।
11 जुलाई 2022: सोमवार- इस दिन प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट के बीच सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरु हो जाएगा। जो शाम तक रुक रुककर जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से राजधानी भोपाल सहित शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन,नर्मदापुरम, रीवा, सागर, बालाघाट, सिवनी आदि जिलों व चंबल और ग्वालियर संभाग की कई जगहों पर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। इन जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछार पड़ेगी। इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट की वाली स्थिति का निर्माण होता भी दिख रहा है।
12 जुलाई 2022: मंगलवार- इस दिन मौसम स्थिति में बड़ा परिवर्तन कर बारिश की विशेष स्थिति का निर्माण करता दिख रहा है। इस दिन भारी से अति भारी वर्षा की संभावना के साथ ही गरज के साथ बिजली चमकने व गिरने की भी आशंका है। नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में साथ ही पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम,उज्जैन व देवास जिलों में भी अति भारी वर्षा की संभावना है।
13 जुलाई 2022: बुधवार- इस दिन बारिश का भयंकर रूप प्रदेश के कई शहरों में देखने को मिल सकता है। तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश के अलावा कई जगहों पर आकाशीय बिजली के गिरने की संभावना भी बनी रहेगी। इस दिन नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के साथ ही उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, गुना, आगर,खण्डवा, खरगौन, बुरहानपुर, सागर, दमोह जिलों में कहीं कहीं, जबकि सीहोर, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी,अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में अधिकांश जगह भारी वर्षा का अंदेशा है।
14 जुलाई 2022: गुुरुवार- मध्य व पश्चिमी मध्यप्रदेश में तेज बारिश जबकि सागर अशोक नगर में भारी बारिश की संभावना। इस दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में व्यापक प्रसार (भारी वर्षा के साथ) पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश के व्यापक प्रसार होने की संभावना है। कुल मिलाकर इस दौरान पूरे प्रदेश में कई जगहों पर बारिश का व्यापक प्रसार देखने को मिलेगा।
15 जुलाई 2022: शुक्रवार- इस दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में व्यापक फैलाव (बहुत भारी वर्षा के साथ) पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश के व्यापक फैलाव का अंदेशा है। जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में और सीहोर, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी,अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिलों में भी कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
जबकि शहडोल संभागों के जिलों में व उज्जैन, रतलाम, शिवपुरी, गुना, आगर,खण्डवा, खरगौन, बुरहानपुर, सागर, दमोह जिलों में भी कहीं कहीं इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना के बीच बारिश के व्यापक फैलाव का अंदेशा है।
16 जुलाई 2022: शनिवार- इस दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में व्यापक फैलाव (भारी वर्षा के साथ) पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश के काफी व्यापक फैलाव की संभावना है। नर्मदापुरम संभागों के जिलों में और सीहोर,भोपाल, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी,अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, गुना, आगर,खण्डवा, खरगौन, बुरहानपुर, सागर, अशोकनगर जिलों में भी कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है।
जबकि जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में व बुरहानपुर, सागर, दमोह जिलों में भी कहीं कहीं इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की संभावना के बीच बारिश के काफी व्यापक फैलाव की संभावना है।
17 जुलाई 2022: रविवार- इस दिन पश्चिमी व पूर्वी मध्यप्रदेश में काफी व्यापक रूप से बारिश का फैला हुआ बिखरा दिखने का अंदेशा है। जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में और सीहोर, भोपाल,सागर,रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी,अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर जिलों में भी कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है।