एलन मस्क ने जिस तरह से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील को रद्द किया है उसके बाद ट्विटर ने उनके खिलाफ बड़ी कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क और ट्विटर के बीच आर-पार की लड़ाई की आहट मिलने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी लीगल फर्म वैचेल, लिप्टन, रोजेन एंड कैट्ज एलएलपी को हायर किया है, जोकि एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर करेगी। वहीं एलन मस्क की ओर से लीगल फर्म क्विन इमैनुअल अरक्यूहार्ट और सलिवन कोर्ट में उनका पक्ष रखेगी। शनिवार को ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा कि ट्विटर बोर्ड इस बात को लेकर संकल्पित है कि डील के तहत जो राशि तय हुई है उसका एलन मस्क भुगतान करें और ट्विटर की डील को पूरा करने के लिए हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमे भरोसा है कि कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगी।
एलन मस्क का मानना है कि ट्विटर पर फर्जी और स्पैन अकाउंट की संख्या बहुत अधिक है, यह 5 फीसदी से ज्यादा है। पत्र में कहा गया है कि ट्विटर की ओर से वह जानकारी मुहैया नहीं कराई गई जिसे मस्क ने कंपनी से मांगा था, दो महीने से इन जानकारियों की मांग की जा रही है, लेकिन इसे मुहैया नहीं कराया गया। बता दें कि अप्रैल माह में एलन मस्क ने ट्विटर के शेयर धारकों को प्रति शेयर 54.20 डॉलर देने का ऐलान किया था, जिसके बाद कंपनी की खरीद को कुल 44 बिलियन डॉलर में पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन मई माह में मस्क ने इस डील को रोक दिया था। उन्होंने अपनी टीम को कहा था कि वह इस बात की जांच करे कि क्या ट्विटर में 5 फीसदी से कम ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं या ज्यादा।