Tuesday, September 30

बिजली के नाम पर साइबर धोखाधड़ी, आपके पास भी आ सकता है ये कॉल- रहें सावधान

भोपाल। कमला नगर आकृति गार्डन में रहने वाले निशांत अग्रवाल और उनके पिता अखिलेश अग्रवाल के साथ साइबर जालसाजों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। घर पर लगे बिजली मीटर का कनेक्शन काटने और बिल बकाया होने का फर्जी कॉल कर आरोपियों ने परिवार को अपने झांसे में फंसाया।

परिवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन कर यह बताया गया कि उनका बिजली बिल बकाया है एवं जमा नहीं करने पर आज रात 9:00 बजे तक कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऑनलाइन पैसा जमा करने का ऑफर देकर जालसाज ने लिंक भेजा जिस पर प्रोसेसिंग करने के बाद पीडि़त के बैंक खाते से ढाई लाख की राशि निकाली गई। साइबर पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है एवं आरोपियों की तलाश की जा रही।

डीसीपी साइबर क्राइम अमित कुमार सिंह ने बताया कि शहर में बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर तेजी से साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी यह स्पष्ट कर चुकी है कि किसी भी प्रकार से पैसा वसूली के लिए बिजली कंपनी की तरफ से कोई टेलीफोन नहीं किया जा रहा है।

साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि जैसे ही उनके मोबाइल पर बिजली कनेक्शन काटने और बिल बकाया होने का फोन आता है तो वह इसकी सूचना सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली कार्यालय या फिर थाने में जाकर दें। ऑनलाइन पैसा जमा करने के लिए बिजली विभाग की अधिकृत वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।