नगरीय निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने गंजबासौदा क्षेत्र का भृमण कर सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने एसडीओपी मनोज मिश्रा, थाना प्रभारी थाना गंजबासौदा शहर कुंवर सिंह मुकाती एवं थाना प्रभारी देहात बासौदा वीरेंद्र सिंह के साथ गंज बासौदा नगर के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा नागरिकों से चर्चा कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की अपील की गई।