Thursday, October 2

चुनाव ड्यूटी के चक्कर में उद्यान उधान में लगा दिया ताला, वापस लौटे सैंकड़ों लोग

विदिशा। शहर का एकमात्र पूर्ण विकसित माधव उद्यान गर्मी के दिनों में शहरवासियों के लिए शाम के समय राहत पाने और सैर करने का केंद्र है लेकिन मंगलवार की शाम को जब लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ उद्यान पहुंचे तो मुख्य द्वार पर ताला देखकर मायूस हो गए। द्वार पर एक सूचना चस्पा थी, जिस पर लिखा था कि उद्यान कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी होने के कारण यह पार्क पांच और छह जुलाई को बंद रहेगा।बच्चों के साथ उद्यान गए लोग दुखी मन से वापस लौट गए। शहर में यह पहला अवसर हैं जब चुनाव के कारण किसी उद्यान को बंद किया गया हैं। नपा चुनाव के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवम एसडीएम गोपाल वर्मा ने कहा कि नपा के किसी उद्यान कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई गई हैं। यह ड्यूटी नपा सीएमओ ने मतदान केंद्रों पर व्यवस्था के लिए लगाई होगी। शहर में यह स्थिति सिर्फ माधव उद्यान ही नहीं अन्य 14 उद्यानों में भी बनी, क्योंकि यहां के कर्मचारियों को भी चुनाव व्यवस्था में लगा दिया। इन उद्यानों में नपा के 36 कर्मचारी नियुक्त हैं। इन सभी की ड्यूटी मंगलवार को मतदान केंद्रों की व्यवस्था में लगा दी हैं। नागरिकों का कहना हैं कि शहर के अन्य उद्यानों में बहुत कम संख्या में लोग पहुंचते है लेकिन शहर का माधव उद्यान ऐसी जगह है जो शाम के समय बच्चों की किलकारियों से गूंजता है। इस उद्यान में सिर्फ शाम के समय ही नहीं प्रतिदिन सुबह के समय भी लोगों की भीड़ रहती हैं। नियमित सैर करने वाले लोग समूह के रूप में उद्यान पहुंचते हैं। उद्यान में योग की कक्षाएं लगती हैं। यहां पहुंचने वालों में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग शामिल होते हैं। योगगुरू ब्रजनंदन सारस्वत का कहना है कि हम लोग बड़ी संख्या में सुबह योग करने जाते है। उद्यान बंद रहने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खासकर महिलाएं भी योग करने आती हैं। उन्हें भी परेशानी होगी। कम से सुबह के समय तो उद्यान खुलवाया जा सकता है। संतोष जैन का कहना है कि शहर में एक मात्र अच्छा उद्यान है जहां लोग सुबह-शाम घूमने आते हैं उसे खोलने की व्यवस्था की जानी थी। उनका कहना है कि उद्यान का ताला खोलने के लिए नपा में एक भी कर्मचारी नहीं है यह हैरत करने वाली बात है। इस संबंध में नगरपालिका सीएमओ चंद्रप्रकाश राय का कहना है कि सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। उद्यान में ताला खोलने और बंद करने के लिए भी कर्मचारी नहीं है। फिर भी प्रयास करूंगा कि सुबह ताला खुलवा दिया जाए। इधर, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने उद्यान को बंद रखने पर हैरानी जताई हैं। उन्होंने कहा कि वे सीएमओ से बात कर उद्यान का ताला खुलवाएंगे।