Saturday, October 4

उद्धव और शिंदे के बीच सुलह कराना चाहते हैं शिवसेना के सांसद, बीजेपी का बड़ा दावा-12 एमपी पाला बदलने के लिए तैयार

मुंबई: शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली है। खबर है कि शिवसेना के एक गुट ने उद्धव ठाकरे से एकनाथ शिंदे से सुलह करने के लिए कहा है। हालांकि इसे लेकर उद्धव ने क्या कहा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ बीजेपी ने बड़ा दावा किया है। उसका कहना है कि 19 सांसदों में से 12 पाला बदलने के लिए तैयार हैं।

वहीं रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि शिवसेना में बगावत का असर सांसदों पर भी पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के 19 में से 12 सांसद पाला बदलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है यह आने वाले समय में पता चल जाएगा। इससे पहले शुक्रवार शाम में उद्धव ने शिवसेना के सांसदों की एक बैठक बुलाई थी।

शिवसेना के इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेता ने भी उद्धव को शिंदे की अगुवाई वाले बागी गुट से सुलह की सलाह दी है। लेकिन उद्धव ने इस पर क्या जवाब दिया इसे लेकर कोई डिटेल्स सामने नहीं आया है। इस बैठक में तीन सांसद नहीं पहुंचे थे। जिसमें एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे, भावना गवली और ठाणे से सांसद राजन विचारे का समावेश है।

गौर हो कि भावना गवली अभी ईडी की रडार पर हैं। मौजूदा समय में शिवसेना के 19 लोकसभा में सांसद हैं। जबकि तीन राज्यसभा में हैं। कल्याण से दो बार सांसद रहे शिंदे के बेटे श्रीकांत पहले ही अपने पिता के साथ हैं। यवतमाल से पांच बार सांसद भावना गवली ने उद्धव को पत्र लिखकर बागी गुट की हिंदुत्व से जुड़ी शिकायतों पर विचार की अपील की है।