महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई में बीजेपी अब खुलकर सामने आ गई है। भाजपा ने राज्यपाल से मिलकर खुद ही फ्लोर टेस्ट की मांग की है। राज्यपाल से बीजेपी ने कहा है कि एमवीए सरकार को फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया जाए। इन सब के बीच उद्धव गुट नंबर गेम में पिछड़ता नजर आ रहा है। यही कारण है वह फ्लोर टेस्ट से बचना चाहता है। हालांकि शिवसेना के नेता बयानों में कह रहे हैं कि वह फ्लोर टेस्ट में जीतेंगे।