प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे है। इस सुरंग के साथ-साथ छह अंडरपास भी होंगे, जिसमें चार मथुरा रोड पर, एक भैरो मार्ग पर तथा एक रिंग रोड पर होगा। इसके अलावा 5 अंडरपास भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 1.6 किलोमीटर लंबी दिल्ली की यह पहली सुरंग पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से इंडिया गेट और अन्य मध्य दिल्ली क्षेत्रों की यात्रा करने वाले यात्रियों को आईटीओ, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर ट्रैफिक जाम से आजादी मिलेगी। अंडरपास को राष्ट्र को समर्पित किए जाने के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
920 करोड़ रुपए की परियोजना
पीएमओ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना को 920 करोड़ रुपए से तैयार किया है। पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक लोगों को आसानी से पहुंचने में मदद प्रदान करना है।
मुख्य सुरंग के नीचे दो क्रॉस सुरंग
मुख्य सुरंग पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है। इससे आपको प्रगति मैदान की विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंच सकते है। इस सुरंग का एक अनूठा घटक यह है कि पार्किंग स्थल के दोनों ओर से यातायात की आवाजाही की सुविधा मिलेगी। मुख्य सुरंग सड़क के नीचे दो क्रॉस सुरंग बनाई है।
यह सुरंग नवीनतम मानक सुविधाओं से लैस है। इसमें अग्नि प्रबंधन, स्वचालित जल निकासी, डिजिटल रूप से नियंत्रित सीसीटीवी और सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के साथ नवीनतम वैश्विक मानक सुविधा है। काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया रहा था। यह सुरंग भैरो मार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगी। माना जा रहा है कि इससे भैरो मार्ग पर आधे से ज्यादा यातायात भार के कम होगा।