भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नर्मदापुरम रोड पर खुली नई शराब दुकान के विरोध में मंगलवार रात मौके पर पहुंचकर चौपाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते के साथ मौके पर पहुंची महिलाओं के लिए असुरक्षित माहौल का हवाला देकर धरने पर बैठ गईं। उनके धरने पर बैठने की खबर लगते ही मिसरोद एवं आसपास के थाना क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कुछ समय के अंतराल के बाद फिर सक्रिय हो गई हैं। वे कुछ समय से शराबदुकानों के विरोध में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हैं।
शराब दुकान के बाहर मिसरोद थाना प्रभारी आरबी शर्मा से उमा भारती ने कहा कि मुझे पता है कि आप शराब नहीं पीते हैं लेकिन लोगों को नशे की प्रवृत्ति से बचाने की जिम्मेदारी भी आप लोगों की है। नशे के खिलाफ जन आक्रोश पनप रहा है। नशेले व्यक्तियों की वजह से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, सड़क पर एक्सीडेंट हो रहे हैं, लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
उमा ने कहा कि वे तीन बाद दोबारा मौके पर आएंगी। उनके आदमी मौके का स्टिंग करेंगे। उमा भारती ने कहा कि अब पत्थर नहीं मारेंगे पत्थर मारना अपराध की श्रेणी में आता है अब कुछ और मारेंगे। मिसरोद इलाके में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई उमा भारती थोड़ी देर के लिए चौपाल लगाकर धरना प्रदर्शन करने के बाद मौके से रवाना हो गई।