भोपाल. चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तराखंड में करीब 600 फीट गहरी खाई में गिरने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए, वहीं पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई। क्योंकि बस में सवार 30 यात्रियों में से महज 4-5 यात्री ही बचें हैं, वह भी घायल है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है, वहीं पीएम द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डामटा के समीप मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। उत्तराखंड गृह विभाग के एसीएस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए 25 मौतों की पुष्टि की थी, इस हादसे में सोमवार सुबह तक करीब २६ यात्रियों की मौत हो चुकी है, वहीं शेष गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर डामटा में अस्पताल में ले जाया गया है जहां बारकोट से डॉक्टर्स पहुंच चुके हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर को मिलाकर 30 लोग सवार थे जो सभी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बस चारधाम की यात्रा पर निकले लोगों को लेकर यमुनोत्री जा रही थी तभी यमनौत्री हाइवे पर डामटा के पास चारधाम तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई।
सीएम ने की 5-5 लाख पीएम ने 2-2 लाख की घोषणा
इस हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रुपए की घोषणा की है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
इस हादसे में मृत यात्रियों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रुपए की घोषणा की है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
आपको बतादें कि जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए, वे कुछ ही देर में मौके पर पहुंच जाएंगे। उनके साथ उत्तराखंड सीएम भी साथ होंगे।