गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में ताउम्र सजा काट रहे आसाराम को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा में जोधपुर सेंट्रल जेल से एम्स लाया गया। जांच के बाद उन्हें फिर जेल में दाखिल करवा दिया गया। इस दौरान बड़ी तादाद में पहुंचे समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए एम्स के सुरक्षाकर्मियों को डंडे फटकारने पड़े।
आसाराम की शिकायत पर सामान्य जांच के लिए उन्हें सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा में बख्तरबंद वाहन में जेल से एम्स लाया गया। उनके स्वास्थ्य की विभिन्न जांचें की गईं। इसके बाद दोपहर में उन्हें जेल ले जाया गया। आसाराम के एम्स पहुंचने के साथ ही समर्थक भी वहां आ गए। महिलाएं व पुरुष उन्हें देखने को लालायित नजर आए।
आपातकालीन इकाई के बाहर बख्तरबंद वाहन से नीचे उतारकर आसाराम को व्हील चेयर पर बिठाकर अंदर ले जाया गया। जांच के बाद भी उन्हें वापस व्हील चेयर पर ही बाहर लाया गया। इस दौरान पुलिस उसे चारों तरफ से घेरे रही। आसाराम को फिर से जेल ले जाने लगे तो समर्थक वाहन के पीछे-पीछे भागने लगे। ऐसे में एम्स के सुरक्षाकर्मियों ने डंडे फटकार कर समर्थकों को खदेड़ा।
पहले से पता था समर्थकों को
आसाराम को एम्स लाने के साथ ही समर्थक भी बड़ी तादाद में पहुंच चुके थे। रास्ते में भी जगह-जगह समर्थक नजर आए। संभवत: उन्हें पहले से पता था कि शनिवार को आसाराम को जेल से एम्स लाया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि आसाराम को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं है, अधिकांश जांचें सामान्य नजर आ रही हैं।