जबलपुर। विक्टोरिया जिला अस्पताल की एक्सटेंशन बिल्डिंग छह मंजिला होगी। इसके भूतल में ओपीडी रहेगी। नई बिल्डिंग कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। भवन के निर्माण पर 44.78 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस बिल्डिंग की बुनियाद शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रखेंगे। वे जिला अस्पताल में होने वाले शिलान्यास समारोह में वर्चुअली जुड़ेंगे। उन्नयनीकरण कार्य के शिलान्यास का यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से होगा।
ड्रोन सर्वे करके बनाई डीपीआर
जिला अस्पताल में एक्सटेंशन बिल्डिंग की योजना काफी पुरानी है। लेकिन इस पर अब नए सिरे से काम हुआ है। पूर्व योजना में बदलाव करते हुए बिल्डिंग को अब अस्पताल के किचिन के पीछे बनाने का निर्णय हुआ है। जगह बदलने के साथ ही ड्रोन सर्वे करके लोक निर्माण विभाग की प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंशन यूनिट ने बिल्डिंग की नई डिजाइन और डीपीआर बनाई है।
अभी तीन वार्ड का प्रस्ताव
एक्सटेंशन बिल्डिंग में भूतल सहित छह तल होंगे। ओपीडी और पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर रहेंगे। अभी एक्सटेंशन बिङ्क्षल्डग में पीडियाट्रिक, सर्जरी और जनरल वार्ड बनाने का प्रस्ताव है। ये अलग-अलग तल में होंगे। इस भवन में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए आधुनिक संसाधन का भी प्रस्ताव है।
500 बिस्तर हो जाएंगे
विक्टोरिया अस्पताल का परिसर लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में है। वर्तमान में अस्पताल के अलग-अलग विभागों के वार्डों को मिलाकर लगभग पौने तीन सौ बिस्तर है। एक्सटेंशन बिल्डिंग बनने के बाद अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तर बढकऱ पांच सौ हो जाएंगे। आधुनिक व्यवस्था से मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा भी मुहैया होगी।
आधा घंटे का कार्यक्रम
शिलान्यस कार्यक्रम लगभग आधा घंटे का होगा। इसमें वर्चुअली राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री भी जुड़ेंगे। इसके समानांतर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों में शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी, आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर की टीम जुटी रही।