
हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार से जोड़ेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा सरकार युवाओं के लिए सजग सरकार है। यहां का युवा पहचान के संकट से मुक्त है। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। हम रोज़गार कार्ड जारी करने जा रहे हैं। हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार से जोड़ेंगे। बजट में प्रस्ताव है।
शिवपाल सिंह यादव को किया धन्यवाद
विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव की अपने क्षेत्र में टैबलेट/स्मार्टफोन बांटने के लिए धन्यवाद किया। शिवपाल सिंह यादव ने भी गुरुवार को सीएम योगी की तारीफ की थी और उन्हें मेहनती और संत प्रवृत्ति का मनुष्य बताया था। उधर, शिवपाल की तारीफ किए जाने पर सपा अध्यक्ष ने योगी को जवाब देते हुए कहा, ‘नेता सदन (सीएम योगी) ने हमारे चाचा की बहुत चिंता की। अभी तक तो मेरे चाचा थे, लेकिन अब तो नेता सदन भी उन्हें चाचा बोल रहे हैं।’ इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा के बारे में स्पष्टीकरण मत पूछिए कि वे किसके हैं।