विदिशा। शहर की विभिन्न बस्तियों में जलसंकट गहराने लगा है। एक माह के बीच इन बस्तियों में 20 के स्थान पर अब 80 टैंकरों की मांग बढ़ गई है और टैंकर पहुंचते ही लोगों की भीड़ के कारण कुछ ही मिनट में यह टैंकर खाली हो रहे है।टैंकर की जलप्रदाय व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों के अनुसार जल संकट की अधिक समस्या टीलाखेड़ी क्षेत्र में आ रही जहां सर्वाधिक 20 पाइंट पर टैंकर पर पानी उपलब्ध कराना पड़ रहा इसके अलावा आचार्य कॉलोनी, राजाभैया कॉलोनी, आम वाली कॉलोनी, आरएमपी नगर, आदि स्थानों पर टैंकर से पानी की व्यवस्था करना पड़ रही। एक ही दिन में 80 पाइंट पर टैंकर से पहुंंचाना संभव नहीं होने से कुछ स्थानों पर एक दिन छोड़कर भी पानी उपलब्ध कराना पड़ रहा है। जबकि एक माह पूर्व इन बस्तियों में सिर्फ 20 टैंकरों की मांग थी जो अब बढ़कर 80 हो चुकी है। जब बस्तियों में टैंकर पहुंंचते लोगों की लंबी कतार खाली बर्तन लिए पहले से ही लगी होती है। जहां टैंकर पहुंचते ही एक साथ कई पाइप टैंकर में डल जाते हैं और कुछ ही मिनट में टैंकर खाली हो जाता है। कर्मचारियों का कहना है कि जहां जिस बस्ती से डिमांड आती है वहां टैंकर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।