झालावाड़. खानपुर। झालावाड़ जिले के खानपुर में पुलिस पर पथराव करने के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। खानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे व पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, थानाधिकारी से गाली गलौज करने के मामले में केस पहले ही दर्ज किया गया है। धरने के दौरान झालावाड-बारंा संसदीय क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराजसिंह हाडा भी मौजूद थे। एसपी मोनिका सैन ने भी गुरुवार शाम को घटना स्थल का दौराकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए । पुलिस ने देर रात विशेष टीमें गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस नेता गिरफ्तारी के डर से मोबाइल स्विच ऑफ कर भूमिगत हो गए हैं।
सीएमओ तक पहुंचा मामला
मामला सीएमएओ तक पहुंच गया है। कांग्रेस में मची खलबली के बीच बड़ा एक्शन की संभावना जताई जा रही है। उधर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व आसूं गैस के गोले दागने को गंभीर माना है। कांग्रेस पार्टी का एक धड़ा पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठा रहा है। पथराव मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही जा रही है।
प्रदेशभर के नेता ने जताया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना को लेकर झालावाड़ और कोटा के अलावा प्रदेशभर के कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया है। कोटा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि कांग्रेस के राज में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जाए, इससे दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि भाजपा शासन में ऐसी घटना होती तो अब तक पुलिस अधिकारियों पर एक्शन हो जाता।
पथराव, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे
झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में मंगलवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में डीजे बंद कराने को लेकर थानाधिकारी से गाली गलौज करने पर पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर के खिलाफ दर्ज किए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व गुर्जर समाज के लोगों ने थाने के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया।
धरने के बाद कार्यकर्ता थाने की ओर कूच कर गए तो पुलिस ने बेरिकेट््स लगाकर रोकने का प्रयास किया। इसकी दौरान विवाद हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। ऐसे मे कुछ देर के लिए पुलिसकर्मियों को उल्टे पांव दौडऩा पड़ा। बाद में पुलिस ने सुरक्षा कवच व वज्र वाहन के साथ आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर- बितर कर दिया। पथराव के दौरान कई लोगों को चोटे भी आई है। आधे घण्टे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में पुलिस ने अस्सी से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दर्जनों वाहनों को जब्त भी किया है। उधर इस पूरे मामले से कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्रङ्क्षसह गुर्जर ने दूरी रखी। उनका कहना था कि वह संगठन के चुनाव के संबंध में जयपुर थे।