बीना. कोरोना के चलते 22 मार्च 2020 को जनता कफ्र्यू लगाया गया था, जिसमें ट्रेनें भी बंद कर दी गई थीं। एक्सप्रेस ट्रेनें तो शुरू कर दी गई, लेकिन हर रूट पर पैसेंजर की जगह केवल मेमू टे्रन ही चलाई जा रही हैं। पैसेंजर ट्रेन न चलने के कारण छोटी स्टेशनों के लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। यात्री पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीना के आसपास आगासौद, करोंदा, सेमरखेड़ी, महादेवखेड़ी स्टेशन हैं, जहां से प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करते थे और यह ट्रेनें बंद होने से लोग परेशान हैं। साथ ही रोजगार भी छिन गए हैं, क्योंकि ट्रेन से लोग मुंगावली, बीना, ललितपुर सहित अन्य शहरों में जाकर काम करते थे। पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलने से एक्सप्रेस टे्रनों व निजी वाहनों से जाना बहुत महंगा पड़ रहा हैं। वर्तमान में सागर की ओर बीना-कटनी, कोटा की ओर बीना-कोटा व बीना-नागदा, भोपाल की ओर बीना-भोपाल मेमू व ललितपुर की ओर बीना-ललितपुर मेमू की केवल एक ट्रिप चलाई जा रही है, जबकि इन रुटों पर तीन से चार पैसेंजर ट्रेनें चलती थी। यात्री पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की लगातार मांग उठा रहे हैं और ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं। इसमें रेलवे को भी नुकसान हो रहा है। महादेवखेड़ी स्टेशन पर ही माह की करीब एक लाख रुपए की आय होती थी और इसी तरह अन्य छोटी स्टेशनों पर होने वाली आय बंद हो गई है।
यह ट्रेनें अभी भी बंद
– बीना -दमोह
– बीना -कटनी
– बीना -गुना